जुए की फड़ पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सिवनी जिले में जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के सख्त निर्देशन और एएसपी दीपक मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है।
दिनांक 31 अक्टूबर 2025 की देर शाम, ग्राम नरेला में पुलिस ने छापेमारी कर 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मुखबिर की सूचना बनी बड़ी कामयाबी की वजह
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गोपनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नरेला में कुछ लोग रुपये-पैसों का दांव लगाकर ताश पर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी, और मौके से सभी 12 जुआरियों को पकड़ लिया।
संवाददाता :- देवेन्द्र ठाकुर

0 Comments