सड़क का पता नहीं, पुल का किया जा रहा निर्माण पंचायत डियाडोल से जोवा पहुँच मार्ग का मामला


सरई जपं देवसर के ग्राम पंचायत जोबा का है, जहाँ बिना सड़क के ही नाले में कई पुलिया बनाकर शासकीय पैसे का आहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

 चर्चा है कि सरकारी तंत्र की लापरवाही से जोबा ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य की पोल खुलते हुए दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत एजेंसी के ऊपर शासकीय राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त पंचायत में कई कार्य कागजों में पास करवा लिए जाते हैं और गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर शासकीय पैसे का दुरूपयोग किया जाता है। बताया जाता है कि जोबा से डियाडोल पहुंच मार्ग में सड़क का कोई रता पता नहीं है, वहीं धोवा नाला में बना पुल हकीकत कुछ और बयां कर रहा है, जिसकी राशि आहरित हो चुकी है। छत नहीं पड़ा है, 10 और 12 एमएम के सरिया से कमजोर और गुणवत्ता हीन पुल का निर्माण हो रहा है, फिर भी जिम्मेदार मौन हैं। आखिर कितने दिन तक चलेगा यह पुल यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व सरपंच देवराज सिंह के आरोपों की मानें तो पंचायत एजेंसी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सड़क ही नहीं बनी तो पुल बनने का औचित्य ही नहीं है।

संवाददाता :- आशीष सोनी