कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित, निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश
लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू राष्ट्रीय राजमार्ग म.प्र. भवन विकास निगम के तहत चल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देशित किया कि चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपस्थित कार्य पालन यंत्री लोनिवि ने अवगत कराया कि डीएमएफ मद से सिंगरौली में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हवाई पट्टी के उन्नयन के लिए ओएलएस सर्वे के लिए निर्धारित सभी पैरामीटरो पर कार्य करें। वही कछरा से छमरछ मार्ग का निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देशित किया। इसके साथ ही जो भी सड़क निर्माण कार्य अधूरे हैं उन्हे समयावधि में पूर्ण करें। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देशित किया कि ऐसे सड़के जो बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई है तथा सुधार कार्य के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। साथ ही आगे निर्देशित किया कि चिन्हित ब्लैकस्पाटो पर साईन बोर्ड खराब हो गया है तो उनका सुधार कराये तथा जहां पर साईन बोर्ड नही लगा है वहां पर साईन बोर्ड भी लगाएं। वही म.प्र. भवन विकास निगम द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी देते हुये संबंधित विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मेडिकल कॉलेज परिसर में 50 बिस्तरीय ओपीडी भवन के प्रथम तल की शत प्रतिशत कटिंग हो चुकी है। साथ ही पुल निर्माण कार्यो के भी प्रगति की समीक्षा की गई, जिसके अंतर्गत बताया गया कि बरगवा-बैढ़न मार्ग में रेल लाईन में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments