ऑस्ट्रेलिया की दहाड़! एशेज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम, इंग्लैंड पर शानदार जीत
एशेज सीरीज का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार अंदाज़ में किया है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पटखनी देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के चौथे दिन ही कंगारू टीम ने मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ते हुए जोरदार जीत दर्ज की।
पहली पारी से ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की। टॉप ऑर्डर ने ठोस नींव रखी और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को थकाकर रनबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज़ों का धैर्य और तकनीक इंग्लैंड की गेंदबाज़ी पर भारी पड़ती दिखाई दी।
गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को नहीं संभलने दिया, जब जवाब में इंग्लैंड उतरा तो ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने झटके पर झटका देकर मेज़बान टीम को बैकफुट पर ला दिया। सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बार-बार परेशान किया। दूसरी पारी में भी वही कहानी दोहराई गई और इंग्लैंड को अपने ही मैदान पर संघर्ष करना पड़ा।
छोटे लक्ष्य का पीछा कर आसानी से जीत दर्ज अंतिम पारी में मिला छोटा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने बिना दबाव के आसानी से हासिल कर लिया। ओपनरों ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को विजयी राह पर पहुंचाया और इंग्लैंड के लिए मुकाबला बचाने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी।
सीरीज में 1-0 की बढ़त, मनोबल ऊँचा, इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कंगारू खेमे का आत्मविश्वास अब सातवें आसमान पर है, जबकि इंग्लैंड पर अगले टेस्ट में वापसी का दबाव बढ़ गया है।
एशेज का रोमांच अब और बढ़ चुका है… आने वाले मुकाबले और भी कड़े और दिलचस्प होने वाले हैं।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments