तेरे घर में घुसकर मारूंगा’ जेल से छूटते ही आरोपियों ने बनाई रील, पीड़िता का परिवार डरा


धार जिले के अमझेरा में छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में जेल भेजे गए युवकों ने जमानत पर छूटते ही सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो डाला, जिसने पुलिस और जेल प्रशासन दोनों की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। आरोपियों ने जेल के बाहर 'तेरे घर में घुसकर मारूंगा गीत पर रील बनाकर धमकी का खुला प्रदर्शन किया।

पीड़ित परिवार में फैली दहशत, हरकत में आई पुलिस
यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, जो शुक्रवार को तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पीड़ित परिवार में दहशत फैल गई है। अमझेरा क्षेत्र में बीते महीने कुछ युवकों ‌द्वारा एक युवती से छेड़‌ छाड़ और उसके परिजनों से मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए समीर, सूफियान, अलतम, अयान, शाहरुख और छोटू नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया था।

संवाददाता - रविन्द्र दांगी