अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने चोरी का किया खुलासा, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से विजिट कर महिलाओं को बनाता था निशाना


सिंगरौली कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के कचनी स्थित चन्द्रमा टोला निवासी फरियादिया रेखा शाह पति रविन्द्र शाह के घर में पिछले दिनों 6 नवम्बर को दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इस सनसनीखेज चोरी में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से सोन-चॉदी के आभूषण समेत इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।

 इस चोरी का खुलासा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा ने आज मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुये बताया कि 6 नवम्बर को कचनी के चन्द्रमा टोला निवासी रेखा शाह अपने परिजनों के साथ घर का ताला बंद कर धान काटने गई थी। वापस आने पर मेन गेट का ताला एवं आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। आलमारी के अंदर से 40 हजार रूपये कैश एवं लाखों रूपये के सोने-चॉदी के जेवरात गायब थे। फरियादिया के रिपोर्ट पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को जांचा। जहां संदेहियों की पहचान पवन कुमार गिरी उम्र 20 निवासी चोकरा के रूप में की गई। एएसपी ने आगे बताया कि यहीं से संदेहियों को पकड़ने का सिलसिला शुरू हुआ है। संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई। इस दौरान यह भी जानकारी मिली कि आरोपियों ने सोने-चॉदी के जेवरात को प्रमोद सोनी एवं नीरज सोनी को बेच दिया था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी के जेवरात को बरामद किया,साथ ही 10 हजार रूपये भी जप्त किया गया। एएसपी ने बताया कि शातिर आरोपी पवन गिरी इंस्ट्राग्राम चलाता है और लोगों की प्रोफाईल पर विजिट कर महिलाओं के गहने एवं आर्थिक स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल करता था। गिरफ्तार आरोपियों में पवन गिरी पिता मणि गिरी उम्र 20 वर्ष, छोटू उर्फ रोहित भारती पिता सीताराम भारती उम्र 19 वर्ष, प्रमोद सोनी पिता विजय सोनी उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी शक्तिनगर एवं नीरज सोनी पिता छुन्नालाल सोनी उम्र 30 निवासी कटारा बाजार बैढ़न को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध बीएनएस की धारा 331(3), 305(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस दौरान सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते एवं टीआई अशोक सिंह परिहार मौजूद रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी