बाल विवाह रोकथाम हेतू पुलिस व प्रशासन की भूमिका कार्ययोजना विषय पर कार्यशाला


सिवनी जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त पहल अंतर्गत "वन स्टॉप सेंटर" व महिला बाल विकास विभाग के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय नर्सिंग कॉलेज सिवनी में बाल विवाह मुक्त समाज हेतू कार्ययोजना तैयार की गई, जिला पुलिस की ओर से बाल विवाह रोकथाम हेतू पुलिस की भूमिका विषय पर निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा विस्तार से संबोधित करते हुए बालक/बालिकाओ को बाल विवाह व लैंगिक अपराधों से सुरक्षा हेतू बाल विवाह निषेद्य अधिनियम 2006,पोक्सो एक्ट 2012,डॉयल 112,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 1090, साइबर हेल्प लाइन 1930, की जानकारी सांझा की गई व बाल विवाह रोकथाम हेतू विद्यालय स्तर पर काउंसलिंग, सोशल मीडिया से अनजान लोगों से होने वाले संपर्क से बालक,बालिकाओ को कैसे सुरक्षित करें, इस हेतू प्रत्येक जिले में महिला थाना, व प्रत्येक थानों में महिला ऊर्जा डेस्क व महिला अधिकारी की पदस्थापना,चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष व बाल कल्याण अधिकारी की नियुक्ति और बच्चों के गुम होने के प्रकरणों में गुम इंसान के साथ साथ अपहरण की धाराओं में विवेचना और "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत पुलिस किस तरह संवेदनशीलता से लगातार कार्य कर बच्चों को खोजकर उनके जीवन को सुरक्षित करती हैं व नाबालिकों के साथ समय न्यायोचित से पूर्व कोई भी घटना न हो को सुनिश्चित कर रही हैं। इस कार्यशाला में बाल कल्याण समिति,किशोर न्याय बोर्ड, जनप्रतिनिधि,विधि विशेषज्ञ, विद्यालयों से प्रतिनिधि शिक्षक, शिक्षिकाएं,पुलिस बाल कल्याण अधिकारी,महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी गण व पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी,आशा, उषा कार्यकर्ता, विवाह पंडाल, डीजे व लॉन संचालक, पुरोहित सभी स्टैक होल्डर्स की गरिमामय उपस्थिति रही व अतिथियों ने अपने विचार व कार्ययोजना सांझा की। कार्यशाला में बाल विवाह के प्रभाव पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। समापन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतू शपथ दिलाई गई।

संवाददाता :- देवेंद्र ठाकुर