साई कृपा मेडिकल स्टोर्स में नही मिला फार्मासिस्ट,जांच टीम ने कई मेडिकल दुकानों का किया औचक 


सिंगरौली जिले के मेडिकल स्टोर्स की जांच शुरू कर दी गई है। जहां फार्मासिस्ट के बगैर दवाइयों की बिक्री नही की जाएगी। कलेक्टर गौरव बैनज के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. पुष्पराज सिंह ठाकुर ने जांच टीम गठित किया है। जांच टीम जयंत पहुंची, जहां साई कृपा मेडिकल स्टोर्स में पहुंची, जहां फार्मासिस्ट नही मिला। वहीं अन्य मेडिकल स्टोर्सो का भी जांच की गई।

 गौरतलब है कि पिछले माह छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरफ के सेवन से करीब एक दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य सरकार ने मेडिकल स्टोर्स जांच के लिए जिला प्रशासन ने निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने पिछले सप्ताह गठित जांच दल द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत मेडिकल स्टोर्स में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करने, संधारित दवाइयां के क्रय-विक्रय के रिकॉर्ड, एनआरएक्स दवाइयां, शेड्यूल एच1 ड्रग्स प्रिस्क्रिप्शन रजिस्टर एवं अन्य संबंधित जांच करने के लिए जयंत स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जांच दल द्वारा मौके पर साई कृपा मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के संचालित मिलने पर मेडिकल स्टोर में उपस्थित व्यक्ति को निर्देशित किया कि केवल रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही दवाइयों का क्रय-विक्रय, संधारण, वितरण किया जाए। साथ ही निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए लाइसेंस अथॉरिटी, रीवा प्रेषित की गई है। इस दौरान जांच दल के सदस्य बिहारी लाल अहिरवार, औषधि निरीक्षक, राजेश पड़वार, फार्मासिस्ट, जिला अस्पताल, श्रवण पटेल, लिपिक, जिला अस्पताल सिंगरौली मौजूद रहे।

कई मेडिकल स्टोर्स में लटका था ताला

जांच टीम के द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर्स के अलावा अन्य मेडिकल स्टोर जिनमें अमृत फार्मेसी, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, अनु मेडिकल स्टोर, ओम मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान इन मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट उपस्थित मिले तथा कई मेडिकल स्टोर बंद मिले। जांच टीम ने बंद मेडिकल स्टोर्सो के संबंध में अपना रिपोर्ट भी तैयार कर रीवा भेज दिया गया है। वहीं इस जांच से मेडिकल स्टोर्स संचालको में हड़कंप मचा हुआ है। 

संवाददाता :- आशीष सोनी