नगर निगम अतिक्रमण निरोधक अमले ने हटाया बस स्टैंड चौपाटी के आसपास का अतिक्रमण
यह कार्यवाही ननि आयुक्त सविता प्रधान के निर्देशानुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। अभियान के दौरान सड़क पर दुकान लगाकर सब्जी फल बेचने वालों से कहा गया कि आप अपनी दुकानों को ननि द्वारा निश्चित किए गए जगह में लगाए। साथ ही नाश्ता चाट-फुल्की का ठेला लगाने वालों को चौपाटी में निर्धारित किए गए, स्थल में अपना ठेला लगाने को कहा गया। कार्यवाही के दौरान उपस्थित दुकानदारों से डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस ने कहा कि आप लोगों के लिए ननि द्वारा पहले से स्थल निर्धारित है। आप सब वही से अपना व्यापार करे, इससे आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और चेतावनी भी दी गई कि अगर आप लोगों के द्वारा दोबारा सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाया गया तो समान जप्त कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। आगे कहा की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को मुक्त कराना, सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करना व अतिक्रमण करने वालों को दंडित करना है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments