सिंगरौली जिले के चितरंगी में दस दिन पूर्व बेमौसम बारिश के अतिवृष्टि से धान समेत कई खरीफ फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। खेतों में पानी जमा होने से धान की फसलें सड़ गई। परंतु क्षेत्र के भाजपाई नेता एवं जनप्रतिनिधि किसानों के बीच जाने से परहेज किया।
गौरतलब है कि पिछले माह के अंतिम सप्ताह एवं इसी माह के 1 एवं 2 नवम्बर को जिले के अधिकांश भागो में लगातार पॉच दिनों तक बेमौसम बारिश से धान समेत कई फसलो को भारी नुकसान हुआ है। इस तरह के बाते क्षेत्र के अन्नदाता कर रहे हैं। बारिश थमने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के फसलो का मुआयना एवं सर्वे करने राजस्व अमला मंथर गति से कर रहा है, लेकिन क्षेत्र के एक भी जनप्रतिनिधि किसानों के बीच पहुंच उनके दुख दर्द को साझा नही किया, जिससे कई अन्नदाताओं में भाजपा नेताओं के प्रति असंतोष बढ़ रहा है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments