धवई के कई हितग्राहियों को छ: महीने का नही मिला राशन,निर्माण मजदूर संगठन एटक ने भ्रमण कर खाद्य विभाग के कारनामो का किया उजागर


चितरंगी विकास खण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान धवई के कई हितग्राहियों को जून से लेकर अक्टूबर व नवम्बर महीने तक का राशन नही मिला है। कई बार शिकायते भी की गई, लेकिन किसी भी अधिकारी ने समस्या का निराकरण नही किया। 

 निर्माण मजदूर संगठन एटक के सदस्यों ने धवई पंचायत पहुंच खाद्यान्न वितरण का जायजा लिया। ग्रामवासियों ने एटक के पदाधिकारियों को बताया कि माह जून से अब तक शासकीय उचित मूल्य दुकान से उन्हें राशन नहीं मिला, जबकि पोस मशीन में अंगूठा लगाया भी। ग्रामीणों की शिकायत पर 6 नवंबर को जिला खाद्य अधिकारी को आवेदन दिया गया था। जिला खाद्य अधिकारी ने इस मामले में तहसीलदार चितरंगी को जांच के निर्देश दिए थे, किंतु आज दिनांक तक जांच नहीं की गई। वहीं 11 नवंबर को जब संगठन के पदाधिकारी गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार न केवल राशन देने से इनकार कर रहा है, बल्कि डरा-धमकाकर गाली-गलौज भी करता है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार राशन कार्ड फेंक देता है और खुलेआम कहता है जहां शिकायत करनी है करो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। इस रवैये से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

संवाददाता :- आशीष सोनी