कोतवाली क्षेत्र बैढ़न का मामला, हर्रहवा एवं म्यार नदी से रेत की चोरी जोरो पर, पुलिस नही करती कार्रवाई
गौरतलब है कि कोतवाली बैढ़न पुलिस लगातार दावा करती आ रही है कि बैढ़न क्षेत्र में अवैध गतिविधियां बंद हैं । कहीं से भी रेत की चोरी नही हो रही है। पुलिस बड़े दमखम के साथ इस तरह की दावे करती है, लेकिन पिछले दो दिन पूर्व खनिज विभाग की टीम ने रेत की चोरी करते दो ट्रैक्टरों को कोतवाली क्षेत्र से दबोचने में सफल रही है। खनिज विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कोतवाली पुलिस के दावे के ढोल का पोल खुल गया है। सूत्र बता रहे हैं कि कोतवाली बैढ़न इलाके में दर्जन भर से ऊपर ट्रैक्टर म्यार नदी से हर्रहवा से रेत के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में लगे रहते हैं। चर्चा है कि कोतवाली पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। इसीलिए अब दिनमान में भी रेत की चोरी होने लगी है।
सूत्र बताते हैं कि एक रात में एक ट्रैक्टर से चार से पॉच हजार रूपये वसूल किया जाता है और धड़ल्ले के साथ रेत कारोबारी कोतवाली क्षेत्र के नदियों से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। इन दिनों इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नही है जबकि पुलिस रात में गस्त भी करती है लेकिन इन ट्रैक्टरों पर उनकी नजर नही पड़ती है इसके पीछे कारण क्या है, इसे तो कोतवाली पुलिस ही बता पाएगी लेकिन कोतवाली क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कारोबार जोर पकड़ लिया है अवैध कारोबार को लेकर पुलिस के दावा यहां केवल हवाहवाई है।
अधिकारियों की नजर में कोतवाली पुलिस झूठी वाहवाही लेने के प्रयास में रहती है फिलहाल कोतवाली क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण को लेकर पुलिस पर तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments