बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा, चार घंटे ठप रहा आवागमन


सिंगरौली पुलिस चौकी क्षेत्र बंधौरा के अमिलिया रोमी पेट्रोल पंप के पास एक नौसिखिया हाईवा वाहन चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया। जहां स्कूटी में सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतिका का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। करीब चार घंटे के अधिक समय तक चक्काजाम चलता रहा। एसडीएम एवं एसडीओपी, तहसीलदार, टीआई एवं चौकी प्रभारी के समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। 

 जानकारी के अनुसार थाना माड़ा के पुलिस चौकी बंधौरा अंतर्गत अमिलिया निवासी बिफलाल साहू अपनी पत्नी धनमति साहू के साथ स्कूटी वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे कि आज दिन शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे रोमी पेट्रोल पंप के समीप कोल ट्रांसपोटर के लापरवाह हाईवा वाहन के नौसिखिया चालक ने गलत दिशा से हाईवा वाहन तेज गति से ले जा रहा था कि स्कूटी सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें महिला धनमति साहू उम्र 60 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं बिफलाल साहू उम्र 64 वर्ष घायल हो गये। घायल को तत्काल उपचार के लिए रवाना किया गया। वहीं गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख चक्काजाम शुरू कर दिया। घटना की खबर मिलते ही सबसे पहले चौकी प्रभारी बीएल बंसल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन आक्रोशित लोग जान छोड़ने के लिए रजामंद नही थे। इसके बाद माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा के साथ-साथ एसडीएम सुरेश जादव, तहसीलदार के साथ-साथ एसडीओपी मोरवा गौरव पाण्डेय के साथ-साथ मोरवा टीआई यूपी सिंह, सरई टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया अन्य भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। करीब चार घंटे के समझाइस के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। ग्रामीणों का आरोप था कि परसौना से रजमिलान, गड़ाखाड़ मार्ग में नो-एन्ट्री का पालन नही हो रहा है। केवल कागजो में ही नो-एन्ट्री चल रही है। निरंतर कोल वाहन इस मार्ग से चलते रहते हैं। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। यहां बताते हैं कि उक्त ट्रेलर वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3457 को चालक फिलिंग स्टेशन में डीजल के लिए खड़ा किया था और कुछ देर बाद खलासी स्टार्ट कर सीखने लगा, तब यह हादसा हुआ। उक्त घटना को अंजाम देने के बाद नौसिखिया चालक फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई है।

परसौना मार्ग में नो-एन्ट्री का निर्देश बेअसर

बरगवां से परसौना,रजमिलान, गड़ाखाड़ मार्ग में नो-एन्ट्री बेअसर है। कोल वाहन धड़ल्ले के साथ कोयले का परिवहन निरंतर करते रहते हैं। जबकि दो महीने पूर्व तत्कालीन कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने स्थानीय जनों के मांग पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुये नो-एन्ट्री घोषित कर दिया। लेकिन उक्त आदेश जारी होने के दो-चार दिन तक पालन हुआ, इसके बाद फिर से कोल वाहन ट्रांसपोटर मनमानी पर उतर आये। स्थानीय जनों का कहना है कि दिनमान एवं 9 बजे रात तक कोल ट्रांसपोट बंद होना चाहिए। फिलहाल नो-एन्ट्री बेअसर है।

पॉच घंटे तक ठप रहा आवागमन

जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क हादसा के बाद स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख चक्काजाम शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि कोल ट्रांसपोटरो को जिलाधिकारियों छूट मिली है। जिसके चलते नो-एन्ट्री का पालन नही हो रहा है। स्थानीय पुलिस चाहते हुये भी नो-एन्ट्री के दिशा-निर्देशो का उल्लंघन करने वाले कोल वाहनों पर कार्रवाई नही कर पाती। यदि कार्रवाई करने का मन स्थानीय पुलिस बनाती है तो ऊपर से दबाव बनने लगता है और स्थानीय पुलिस बेबस है। मृतक के परिजन यह भी मांग कर रहे थे कि मृतक के आश्रितो को नौकरी मिले। साथ ही सहायता राशि मुहैया कराये। इस दौरान मृतिका के आश्रित को चार लाख रूपये का चेक भी मुहैया कराया गया।

संवाददाता :- आशीष सोनी