मासूम से दरिंदगी के आरोपी की एनकाउंटर की मांगः कड़ाके की ठंड में थाने के सामने रातभर डटे रहे लोग
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग को लेकर प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। कड़ाके की ठंड में लोग थाने के सामने डटे रहे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाते रहे किंतु उनकी समझाइश का कोई असर नहीं हुआ।
थाने के गेट पर बड़ी संख्या में बच्चे ओर महिलाएं धरने पर बैठी
दरअसल 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी सलमान की गिरफ्तारी को लेकर रात भर से बच्चे व महिलाओं का थाने के सामने धरना प्रदर्शन जारी है। गौहरगंज थाने के गेट पर बड़ी संख्या में बच्चे ओर महिलाएं धरने पर बैठी है। कड़ाके की सर्दी में भी महिलाएं थाने के सामने अपनी मांग को लेकर रातभर से बैठी है। हालांकि पुलिस व अन्य लोगो ने महिलाओं को समझने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी की भी एक नही सुनी।
घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
बता दें कि गौहरगंज में एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ 23 के आरोपी सलमान ने दरिंदंगी की थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। वहीं मासूम उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती है। वारदात के बाद से ही हिंदूवादी संगठन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गिरफ्तारी नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments