अब लोगों को जाम से मिलेगी निजाद, पुलिस ने पहल कर परेवा नाला पर बनवाया मार्ग


सिंगरौली में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। यहाँ मोरवा गोरबी मार्ग के बीच परेवा नाला के समीप अक्सर जाम की समस्या रहती थी। गौरतलब है कि एनएच के निर्माण के दौरान परेवा नाला की चढ़ाई से समानांतर सड़क हेतु पहाड़ काटकर रास्ता छोड़ दिया गया था। वर्षों से इस अधूरे पड़े सड़क पर जल भराव से कृत्रिम तालाब बन गया था। वहीं सभी वाहनों को परेवनाला की चढ़ाई चढ़कर जाना पड़ता था। जहां ज्यादातर कोल वाहन चढ़ाई पर ही खराब हो जाते थे तत्पश्चात यहां प्रतिदिन कई किलोमीटर का जाम लगा रहता था और इसे छुड़ाने में मोरवा व गोरबी पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ती थी। राहगीरों के अनुसार मात्र 10 किलोमीटर मोरवा से गोरबी के रास्ते में कई बार जाम में फसने के कारण उन्हें 4 से 6 घंटे में सफर पूरा करना पड़ता था। वहीं आये दिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना होती रहती है। बताया जाता है कि मंगलवार के शाम भी एक भारी वाहन इस सड़क में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। जिसे लेकर मोरवा निरीक्षक ने पहल की और परेवनाला के समानांतर अधूरे पड़े सड़क को एनसीएल जीएम गोरबी समीर कुंडू और अजंता राधा एवं नीलकंठ ओबी कंपनियों की मदद से एनसीएल की खदानों से निकल रही ओबी डलवाकर तालाब बन चुकी सकड़ को भरवाया। वहीं जेसीबी चलवाकर इस मार्ग को चालू करवाया। उम्मीद जताई जा रही है कि भारी वाहनों के नीचे से गुजरने से अब जाम नही लगेगा।

संवाददाता :- आशीष सोनी