अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न हड़पने का आरोप: दो माह से नहीं मिला गरीबों को राशनः, कलेक्टर से शिकायत


पन्ना जिले की ग्राम पंचायत बराछ में शासकीय उचित मूल्य दुकान से ग्रामीणों को पिछले दो माह से राशन नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बुधवार, 26 नवंबर को कलेक्टर पन्ना को एक शिकायत सौंपी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उचित मूल्य दुकान द्वारा सितंबर और अक्टूबर 2025 का राशन वितरित नहीं किया गया, जबकि हितग्राहियों के फिंगरप्रिंट घर-घर जाकर ले लिए गए थे। 

ग्राम पंचायत सरपंच पति संतोष प्रजापति ने बताया कि सेल्समैन चंद्रभान बिदुआ ने केवल अपने निजी संबंधों वाले लोगों को ही राशन दिया है। हरिजन, आदिवासी और गरीब मजदूर वर्ग के सैकड़ों परिवारों को पिछले दो माह से खाद्यान्न से वंचित रखा गया है, कि राशन खत्म हो गया है और अगले माह मिलेगा। यह स्थिति कई परिवारों के लिए गंभीर संकट पैदा कर रही है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि कई हितग्राहियों की पर्चियां तक फाड़ दी गईं। दो माह के लिए अंगूठा लगवाकर केवल एक माह का राशन दिया गया, जबकि कुछ लोगों को एक माह का भी राशन नसीब नहीं हुआ। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे सैकड़ों परिवारों के सामने भूखे रहने जैसी स्थिति बन गई है, जिससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि सितंबर और अक्टूबर 2025 का पूरा खाद्यान्न तुरंत दिलवाया जाए। साथ ही, दोषी सेल्समैन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री को भी भेजी गई है।

संवाददाता- दीपक मालवीय