नरसिंहपुर जिले की महाकौशल शुगर मिल में बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल 


नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आने वाले मुंगवानी थाना क्षेत्र स्थित बचई गांव में महाकौशल शुगर मिल में मंगलवार को हुए विवाद का एक वीडियो बुधवार को सामने आया है। इस वीडियो में मिल के कर्मचारियों द्वारा बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, बजरंग दल कार्यकर्ता जयदीप दुबे को सूचना मिली थी कि मिल के तौल कांटे पर गन्ने की कम तुलाई की जा रही है। इस पर वे मौके पर पहुंचे और तुलाई रोक दी।

इसी दौरान मिल के कर्मचारियों और जयदीप दुबे के बीच बहस बढ़ गई। इसके बाद कर्मचारियों ने कथित तौर पर शुगर मिल संचालक की मौजूदगी में उन पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में कार्यकर्ता के साथ मारपीट और खींचतान के दृश्य साफ रूप दिखाई दे रहे हैं।

जयदीप दुबे ने आरोप लगाया है कि यह हमला शुगर मिल संचालक नवाब राजा के इशारे पर किया गया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अनियमितताओं का विरोध किया, तो कर्मचारियों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा।

मुंगवानी थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मिल प्रबंधन ने कार्यकर्ताओं पर फैक्ट्री में घुसकर उपद्रव करने का आरोप लगाया है, वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिल संचालन से प्रदूषण और गलत तुलाई की शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की शिकायतों पर विवेचना की जा रही है और वायरल वीडियो की भी जांच की जाएगी।

वहीं हम आपको बता दे कि इससे पहले भी गाडरवारा के पास स्थित नूर वेयरहाउस से भी किसान के साथ मारपीट का इक वीडियो वायरल हुआ था ।।

संवाददाता दीपक मालवीय