एक्सीलेंस स्कूल परिसर बन रहा नशेड़ियों का अड्डा:
दमोह के एक्सीलेंस स्कूल के पास नशीले सामान के रैपर (पैकेट) मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने सख़्त कार्यवाही करने की पुलिस से अपील की है!
दरअसल दमोह शहर के एक्सीलेंस स्कूल परिसर के आसपास का इलाका सूखे नशे का अड्डा बन गया है। यहां नशा करने में इस्तेमाल होने वाले 'पेपर माफिया रोल' और 'परफेक्ट रोल' जैसे हजारों खोखे रास्ते में पड़े मिले हैं। स्कूल प्रबंधन ने इस क्षेत्र में रात के समय घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, स्कूल प्रबंधन इस बात से बेखबर है कि यहां बड़े पैमाने पर युवा नशा करने पहुंच रहे हैं।
यह इलाका एक्सीलेंस स्कूल, कृषि विभाग, ऑफिसर्स क्लब हाउस और दो छात्रावासों से घिरा है, जहां 100 से अधिक छात्राएं रहती हैं। रात के समय पर्याप्त रोशनी न होने के कारण नशेड़ियों ने इस जगह को अपना अड्डा बना लिया है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
सकल हिंदू समाज के युवा अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने बुधवार को इस इलाके का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यहां हजारों की संख्या में सूखे नशे के पेपर रोल पड़े हुए हैं। रैकवार ने इसे गंभीर मामला बताते हुए प्रशासन से यह पता लगाने की मांग की है कि दमोह में इतनी बड़ी मात्रा में यह अवैध नशा युवाओं तक कैसे पहुंच रहा है।
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य आरपी पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि शाम के समय यहां बच्चों का जमावड़ा होता है। उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्राओं को छात्रावास जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। साथ ही, ऑफिसर्स क्लब में अधिकारी और उनके बच्चे भी खेलने आते हैं। प्राचार्य ने कहा कि यह जमावड़ा अब बढ़ता जा रहा है, इसलिए उन्होंने पुलिस को एक आवेदन दिया है ताकि असामाजिक तत्वों को रोका जा सके और स्कूल व आसपास का माहौल खराब न हो।
इस संबंध में सीएसपी एचआर पांडे ने कहा कि वे रात में इलाके का भ्रमण करेंगे और यह पता लगाएंगे कि इतनी बड़ी मात्रा में नशा कहां से आ रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि यदि कोई व्यक्ति वहां नशा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता- आशीष सोनी
0 Comments