राहुल गांधी के बयानों पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का पलटवार, कहा- दिशाहीन बयानबाजी की कीमत देश चुका रहा है
राठौड़ ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने स्वयं स्वीकार किया था कि लोकतंत्र की रक्षा करना उनका कार्य नहीं है, और यही दर्शाता है कि उनका असली उद्देश्य इसे कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर भारत की संस्थाओं को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।
राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी लंबे विदेश प्रवास के बाद लौटकर वहीं की विभाजनकारी सोच को भारत में फैलाने की कोशिश करते हैं। उनके हालिया बयान इस बात का संकेत हैं कि उन्हें आगामी बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार साफ दिख रही है। हताशा में कांग्रेस मतदाता सूचियों और विदेशी हस्तक्षेप जैसे झूठे मुद्दे उछाल रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों पर सवाल उठाकर देश के वीर सैनिकों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर चुके हैं। यह उनके बलिदान और पराक्रम का अपमान है।
मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जाति, धर्म और क्षेत्रीय आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे अंग्रेज ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाते थे।
उन्होंने कहा कि भारत की जनता ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रेरित है और ऐसे विभाजनकारी एजेंडे को कभी स्वीकार नहीं करेगी। बिहार चुनाव के नतीजे इस बात का स्पष्ट संकेत देंगे कि देश की जनता राष्ट्र-विरोधी बयानबाजी को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देना जानती है और हमेशा देश के गौरव, सुरक्षा और एकता के साथ खड़ी है।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले

0 Comments