बदहाली की कगार पर रैपुरा का खेल मैदान हालत सुधारने खिलाड़ियों ने तहसीलदार से लगाई गुहार
पन्ना जिले के रैपुरा कस्बे के संजयनगर में स्थित एक मात्र खेल मैदान की हालत बदतर हो चुकी है। लोगो ने निकलने के लिए फेंसिंग को तोड़ रास्ता बना लिया है। तो खिलाड़ियों के लिए बनाए गए कमरे में पशुओं का डेरा रहता है। कमरे में बने दोनों शौचालय क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अंदर लगा मार्बल टूट गया है। अराजक तत्वों ने कमरे में लगी बड़ी बड़ी खिड़कियों के कांच तोड़ दिए है हालत यही खत्म नहीं होते कमरे में लगी बिजली के स्विच बोर्ड गायब है तो अंदर बिछी तार भी चोरी हो चुकी है मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। हम जब कमरे में दाखिल हुए तो दरवाजे पर ही पशु खड़े थे अंदर कमरे में गोबर के अलावा कुछ नहीं था इस हालत को सुधारने खिलाड़ियों को आगे आना पड़ा यहां सुबह प्रैक्टिस करने आने वाले खिलाड़ियों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है एवं इस बदहाल खेल मैदान को सुधारने की गुहार लगाई है खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अनदेखी पड़ रही भारी यह खेल मैदान खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से बनाए गए थे परंतु वर्षो से न तो इनका कोई रख रखाव किया गया न तो इसके सुधार कार्य के लिए कोई कदम उठाया गया हालत यह है कि जनता का पैसा किस तरह बर्बाद होता नजर आ रहा है खिलाड़ियों ने कहा कि यहां सुधार कार्य के लिए कभी कोई आता ही नहीं मैदान को सिर्फ आवारा छोड़ दिया गया है न तो तार फेंसिंग चुराने वालों पर कोई कार्यवाही होती है न खिलाड़ियों के लिए बनाए गए कमरे से पंखा, बोर्ड, और बिजली के अन्य उपकरणों को चोरी करने वालों की शिकायत हुई
इनका कहना है "मुझे आवेदन दिया गया है। मैंने खेल मैदान देखा है इसकी हालत खराब है मैं मामले में संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए लिखूंगा"
संतोष अरिहा, प्रभारी तहसीलदार रैपुरा
संवाददाता - लखन साहू

0 Comments