करैरा पुलिस की टीम ने बालिका उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा में जाकर छात्राओं को ऑपरेशन मुस्कान के संबंध मे जागरूक रहने की जानकारी दी

पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश पर दिनांक 1/1/25 से 31/ 11/ 25 तक मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ आईपीएस के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी करैरा टीआई विनोद सिंह छाबई के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने आज उपनिरीक्षक अंजलि सिंह की अगुवाई मे उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा में जाकर छात्राओं को जागरूक किया। छात्राओं को बिना बताए कहीं नहीं जाने की सलाह दी लालच व झांसा देकर अपहरण व अन्य वारदात करने वाले अपराधियों से सतर्क रहने की समझाइस दी इसके अतिरिक्त साइबर फ़्रॉड,बाल विवाह ,दहेज प्रथा, गुडटच-बेडटच को समझाकर अपराधियों से सतर्क व सावधान रहने की जानकारी दी छात्राओं को अपराधियों से सतर्क रहने के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। छात्राओं ने पुलिस से अपराध व अपराधियों के संबंध में कई प्रकार के प्रश्न पूछे व पुलिस अधिकारियों से उत्तर प्राप्त कर अपनी जिज्ञासा शांत की।विद्यालय की प्राचार्या एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

इस कार्यक्रम मे पुलिस थाना करैरा की टीम से सउनि शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक जितेंद्र कुमार व एनआरएस सुरेंद्र लोधी शामिल रहे.!!


संवाददाता अंशुल सोनी