फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रमोशन पाने में लगी महिला अफसर की खुली पोल, आरोपीय महिला फरार
सिंगरौली जिले के नगर निगम में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ शिवानी गर्ग पर पदोन्नति के लिए फर्जी आदेश प्रस्तुत करने के आरोप है। बताया गया कि उन्होंने 21 अगस्त 2025 को एक पदोन्नति का आदेश नगर निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल से सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नति की गई है। शिवानी ने यह आदेश नगर निगम में जमा करते हुए कार्यभार दिए जाने की मांग की थी।
मामला दर्ज होने के बाद से लेडी अफसर है फरार
जिसके बाद नगर निगम आयुक्त को आदेश की सत्यता पर शक हुआ, तो उन्होंने 12 सितंबर 2025 में भोपाल को नगरीय प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल में इस पत्र की सत्यता की जांच कराई। जांच में यह आदेश फर्जी साबित हो गया। जिसके बाद नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान ने इस मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज होने के बाद से सब इंजीनियर लगातार फरार बताई जा रही है।
जाँच के बाद होगी विधिवत कार्रवाई
इस मामले को लेकर सिंगरौली सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते के अनुसार "सिंगरौली नगर निगम की कमिश्नर सविता प्रधान की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है कि इस तरह के फर्जी दस्तावेज बनाने में कौन-कौन लोगों के हाथ हैं। सब इंजीनियर शिवानी गर्ग के ऊपर पहले तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और अब विधिवत जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।"
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments