एमपी के स्वास्थ्य सिस्टम को धक्का चाहिए ? बीमार एंबुलेंस को ढकेलते नजर आए ग्रामीण
यह पूरा मामला सीतामऊ क्षेत्र के तीतरोद गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक, 16 दिन के बच्चे को गरोठ के लखमखेड़ी गांव से मंदसौर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। क्रिटिकल हालत में बच्चे को मंदसौर ले जाया जा रहा था, लेकिन एंबुलेंस ने धोखा दे दिया! चालक और ग्रामीणों ने गाड़ी चालू करने की काफी कोशिश की लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। फिर क्या कुछ लोग एंबुलेंस को धक्का लगाते हुए दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि दूसरी एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन वह भी दो घंटे की देरी से पहुंची। एंबुलेंस की वजह से 16 दिन का मासूम इलाज के लिए तड़पता रहा। सड़क पर परिजन भी बिलखते रहे। एंबुलेंस को धक्का लगाते वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी है। लेकिन स्थिति जस की तस ही रहती है। सिस्टम के फेलियर से लोगों में काफी नाराजगी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments