मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने पैक्स कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर नरसिंहपुर में किया जोरदार प्रदर्शन 

नरसिंहपुर में मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई ने गुरुवार को पैक्स कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है,महासंघ के पदाधिकारी और कर्मचारी तुलत्ती मानस भवन से रैली के रूप में रवाना हुए। कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय और जिला सहकारी बैंक पहुंचे, जहां उन्होंने एक दिवसीय घेराव और धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम सहकारिता महाप्रबंधक अश्विनी तिवारी को ज्ञापन सौंपा है।

महासंघ ने ज्ञापन में अपनी प्रमुख मांगें रखी है, इनमें समस्त पैक्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन न मिलना, शासन द्वारा घोषित वेतन वृद्धि का भुगतान लंबित होना, 60 प्रतिशत संस्था कर्मचारियों का जिला बैंक में चयन रुका होना और विक्रेताओं के 18 माह के 54,000 रुपए का भुगतान न होना शामिल है।

प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.चौहान ने कहा कि लंबे समय से प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही लंबित आदेशों का पालन नहीं किया गया, तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. चौहान सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता दीपक मालवीय