कई आंगनवाड़ी केन्द्र भवन जर्जर ,पानी भी नसीब नही, जनपद अध्यक्ष ने आईसीडीएस का ली समीक्षा बैठक


देवसर जनपद पंचायत के सभागार में आज जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

 बैठक में कई सुपरवाइजरों ने आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों की समस्याओं से भी अवगत कराया है। इस दौरान अध्यक्ष ने उक्त विभाग के अमले को कई कड़े निर्देश भी दिया है। प्रणव पाठक ने महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर एवं जिम्मेदारों को कहा कि नियमित आंगनवाड़ियों का खुलना एवं अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति होना भी तय करें। महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के हाल भी बया किये हैं। अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि कई केन्द्रों में बच्चों के बैठने योग्य नही है और कइयों में तो पीने का पानी तक नही है। सुपरवाइजरों द्वारा अपनी समस्या लेकर बताया कि अगर केन्द्रों में एक पर्यवेक्षक रूम मिल जाये तो हमे नियमित जांच करने में आसानी होगी। इस पर प्रणव पाठक ने जिला कलेक्टर एवं महिला बाल विकास के जिला अधिकारियों से बात कर समस्या के निदान करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन सभी सुपरवाइजरों से कहा कि आप से इस आकांक्षी आदर्श ब्लॉक बनाने के लिए प्रयास करिये, जिससे हमारी सरकार का उद्देश्य पूरा हो। बैठक में महिला बाल विकास विभाग का अमला मौजूद रहा।

संवाददाता :- आशीष सोनी