जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित


सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने कलेक्ट्रेट सभागार में नवम्बर माह में प्रस्तावित संभाग स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेला की तैयारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए तथा आगामी 15 नवम्बर तक सभी पात्र आवेदकों को योजनाओं का लाभ स्वीकृत किया जाए।

 जिला पंचायत सीईओ ने निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी आगामी एक सप्ताह में स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत प्रकरण बैंकों को भेजें। साथ ही सभी बैंक शाखा प्रबंधक प्रकरणों का परीक्षण कर उनकी स्वीकृति सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी अपनी विभागीय योजना अंतर्गत निरस्त प्रकरणों के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त करें। यदि किसी दस्तावेज की कमी से प्रकरण निरस्त किया गया होता उसकी पूर्ति कर प्रकरण पुन: बैंकों को प्रस्तुत करें। उन्होंने लीड बैंक प्रबंध को निर्देशित किया कि बैंकों की समीक्षा कर योजनाओं प्रकरणों के कार्य है के लिए बैंक का सप्ताह में 2 दिवस निर्धारित कर प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। एनआरएलएम की पूरी टीम अपने निर्धारित क्षेत्रों में पूरी सक्रियता के साथ कार्य करें । कृषि सखी बैंकों के साथ लगातार सम्पर्क बनाए रखें और हितग्राही मूलक योजनों के प्रकरणों को प्रस्तुत करें तथा ब्रांच स्तर पर उपलब्ध प्रकरणों को भी विभागीय अधिकारी संज्ञान में ले।

 बैठक के दौरान जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, जीएम डीआईसी नवीन कुशवाहा, एलडीएम रणजीत सिंह, डीपीएम मंगलेश्वर सिंह, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश ईवने नोडल अधिकारी स्वनिधि योजना ननि अक्षत उपाध्याय सहित जिलाधिकारी एवं वर्कर्स मौजूद रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी