नरसिंहपुर में अंडर-19 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2025 का उद्घाटन समारोह और आदि शंकराचार्य गुरुकुलम के नवीन भवन निर्माण के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ बीते दिवस हो गया है लेकिन आमंत्रण पत्र में विक्रम संवत वर्ष गलत लिखे जाने से अब बवाल मच गया है।
जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर देवंती परते को सौंपा हैं, ज्ञापन में बताया गया कि आमंत्रण पत्र में 13 नवंबर की तिथि के साथ 'मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी, विक्रम संवत 1947' का उल्लेख किया गया है, जो तथ्यात्मक रूप से गलत है। संगठनों ने कार्यक्रम के निदेशक रविंद्र कुमार सिंह (महर्षि पतंजलि संस्थान) और प्रतुल इंदुरख्या (जिला शिक्षा अधिकारी, नरसिंहपुर) को इस आमंत्रण पत्र से जुड़े प्रमुख अधिकारी बताया है।
विहिप और बजरंग दल ने इसे सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था के प्रति गंभीर लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत जैसे ऐतिहासिक संवत का गलत उल्लेख न केवल एक त्रुटि है, बल्कि यह हमारी परंपराओं का भी अपमान है।
संगठनों ने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें तत्काल पद से मुक्त करने की मांग की है। विहिप बजरंग दल ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित, न्यायोचित और कठोर कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
संवाददाता दीपक मालवीय


0 Comments