कलेक्टर ने जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण
सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने डीआरसी मंग स्थित कृतिम अंग वर्कशॉप, फिजियोथेरेपी कक्ष, श्रवण चिकित्सा कक्ष, विशेष शिक्षा कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण उपरांत निर्देशित किया सभी चिकित्सा केन्द्र में उपचार पाने वाले मरीज की अनिवार्य रूप से केस हिस्ट्री का संधारण करें। साथ ही मरीजों में होने वाले सुधार की ट्रैकिंग करने के साथ-साथ उनको नियमित उपचार के लिए प्रेरित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि हमे एमआर एवं माइल्ड एमआर संबंधित बच्चों के उपचार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, इसके लिए हमें अभिभावकों को बच्चों के नियमित उपचार के लिए काउंसलिंग दी जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ऑर्थो वर्कशॉप एवं कृतम अंग वर्कशॉप में निर्मित होने वाले कृतिम अंगों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि कृतिम अंग प्राप्ति के बाद दिव्यांग जनों को उससे संबंधित पूरा प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय के अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित कैंप आयोजन कर दिव्यांगों को चिन्हित किया जाए। वहीं संवाद के दौरान ग्राम देवरा निवासी प्रहलाद शाह पिता सोमेश्वर शाह द्वारा कलेक्टर से मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने का निवेदन किया। जहां कलेक्टर ने ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय अधिकार अरविंद डोमोर सहित डीडीआरसी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments