फर्जी दस्तावेज़ प्रकरण में उपयंत्री शिवानी गर्ग पर एफआईआर दर्ज


नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देश के बाद सिंगरौली नगर पालिक निगम में पदस्थ उपयंत्री शिवानी गर्ग के खिलाफ फर्जी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मामला उस समय सामने आया था जब शिवानी गर्ग ने स्थानांतरण आदेश (दिनांक 21 अगस्त 2025) के बाद भी मुख्यालय से जारी रिलीव आदेश में हेराफेरी करते हुए फर्जी दस्तावेज़ निगम कार्यालय में प्रस्तुत किए थे। इस प्रकरण की रिपोर्ट नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा शासन को भेजी गई थी।

विभागीय जांच के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने 4 नवंबर 2025 को पत्र क्रमांक 22983/स्था.-01/या.प्र./2025 के माध्यम से नगर निगम सिंगरौली के आयुक्त को निर्देशित किया था कि उपयंत्री शिवानी गर्ग के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी (F.I.R.) दर्ज कराई जाए और की गई कार्रवाई की जानकारी विभाग को भेजी जाए।

जानकारी के अनुसार, विभागीय आदेश के अनुपालन में सिंगरौली पुलिस ने शिवानी गर्ग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

विभाग ने इस प्रकरण को गंभीर माना है और संकेत दिए हैं कि आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

इस आदेश पर उप संचालक भवेश चौधरी के हस्ताक्षर हैं। पत्र की प्रति मुख्य सचिव, कलेक्टर सिंगरौली, निदेशक नगरीय प्रशासन भोपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।

संवाददाता :- आशीष सोनी