गनियारी में स्थित प्रधानमंत्री आवासो को किराये पर देने वाले हितग्राहियों की अब खैर नहीं 


नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त सविता प्रधान ने कहा कि नगरपालिक निगम सिंगरौली अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी. घटक के तहत गनियारी में निर्मित ई.डब्‍ल्‍यू.एस. आवास के ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा अपने आवासो को किराये पर दे दिया गया है या अपने आवास में विगत कई माह से निवासरत नहीं है उनका यह कृत्‍य शासन के निर्देशों एवं नियमों का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन है। नगर निगम सिंगरौली द्वारा शीघ्र ही ऐसे हितग्राहियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्‍तावित की जाएगी तथा उनका आवास निरस्‍त किया जाकर जमा की गई राशि राजसात कर ली जाऐगी।

 विदित हो कि विभिन्न स्त्रोतो के माध्यम से आयुक्त सविता प्रधान को इस आशय की जानकारी मिल रही थी कि गनियारी मे नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास जिन हितग्राहियों को आवंटित किया गया है स्वयं वे आवास में न रहकर दूसरे व्यक्तियो को किराये पर दे दिया गया है। या आवास कई महिनो से बंद पड़े है। उक्त जानकारी गंभीरता पूर्वक लेते निगमायुक्त के द्वारा आवास का जॉच कराने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुयें कहा गया है कि एक संप्ताह में आवास की जॉच पूर्ण कर अवगत कराये ताकि संबंधितो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

 संवाददाता :- आशीष सोनी