"ऑपरेशन मुस्कान” के तहत सीएम राइज स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम
इस दौरान बरगवां निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी द्वारा बताया गया कि “ऑपरेशन मुस्कान” का मुख्य उद्देश्य गुम हुए अवयस्क बालक/बालिकाओं की शीघ्र एवं सुरक्षित दस्तयाबी, सुरक्षित परिजनों को सौंपना, गुमशुदगी के कारणों की पहचान कर रोकथाम करना है। पुलिस विभाग इस दिशा में सतत रूप से प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों से अपील भी करी कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति, अत्याचार, शोषण या जोखिम की स्थिति में वे घबराएँ नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस, परिवार या विद्यालय प्रबंधन को अवगत कराएँ,साथ ही उन्होंने डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन जैसी सेवाओं की जानकारी देते हुए इनके उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार, गुड टच-बैड टच, नशे के दुष्परिणाम एवं ऑनलाइन अपराध से सुरक्षा विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, थाना प्रभारी मोहम्मद समीर वारसी समेत उपनिरीक्षक प्रियंका शर्मा, आरक्षक अरविंद यादव, कृति कुशवाहा की उपस्थिति में विद्यालय के करीब 300 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments