लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड व सिंगरौली मंगलम क्लब ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से किया 51 यूनिट ब्लड डोनेशन
गत दिवस इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय, सिंगरौली मे लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड एवं कैंपस क्लब सिंगरौली मंगलम के सदस्यों द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, उक्त शिविर मे श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ छात्र छात्राओ ने रक्तदान हेतु पुरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही दोनों क्लब के सदस्यों व समाज सेवियों ने रक्त दान कर इस जीवनदायी महायज्ञ मे हिस्सा लिया। क्लब अध्यक्ष लायन नागेंद्र सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष लायन शेखर सिंह एवं जोन चेयर परसन लायन गोपाल श्रीवास्तव (संयोजक - ब्लड डोनेशन कैंप) एवं लायंस क्लब सिंगरौली मंगलम के अध्यक्ष लायन संजीव कुमार ने रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रभारी डॉक्टर आर. डी. द्विवेदी व संयोजक जयप्रकाश दुबे के साथ समन्वय बैठा कर उक्त ब्लड डोनेशन कैंप की रूप रेखा रखी। उक्त आयोजन मे कुल 51 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर उक्त आयोजन को सफल बनाया। आयोजन समिति ने समस्त रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, उक्त अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सम्मानित पदाधिकारियों मे लायन एस. पी. सिंह, लायन एम. पी. सिंह, अतिरिक्त संचालक लायन डॉ. एन.के. जैन,भूपेंद्र गर्ग जिन्होंने उक्त अवसर पर पुत्र रूद्र गर्ग के साथ ही रक्तदान भी किया, उपस्थित रहे। लायंस क्लब सिंगरौली प्राइड से उपाध्यक्ष लायन नारायण दास साहू, सचिव लायन शिव शंकर सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष लायन गौरव झा, कैबिनेट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन लायन संजीव कोहली, अन्य सदस्यों मे लायन रविंद्र श्रीवास्तव, लायन हरिओम सिंह, लायन अमित अग्रवाल, लायन दिनेश श्रीवास्तव, लायन अवध किशोर गुप्ता, लायन अनिल कुमार शुक्ला, लायन अनुपमा श्रीवास्तव, लायन पूनम झा,लायन पायल झा, लायन प्रीति अग्रवाल, लायन नीलम सिंह, लायन बृहस्पति देवी, लायन राजकुमार सोनकर व लायंस क्लब सिंगरौली मंगलम के अध्यक्ष लायन संजीव कुमार, सचिव लायन रामजी शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन अरविन्द कुमार बैस व लायन हनीफ कुरैशी उपस्थित रहे।
क्लब सदस्यों द्वारा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह मे पुनः एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किये जाने की जानकारी दी गयी जिसमे 101 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है। उक्त रक्तदान शिविर मे रेडक्रॉस ब्लड बैंक के सभी टेक्निशियन एवं सहयोगियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही, अध्यक्ष लायन नागेंद्र सिंह ने सभी सहयोगियों व रक्तदाताओं को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया रेडक्रॉस ब्लड सेंटर की तकनीकी टीम द्वारा कुशलता एवं सुरक्षा के साथ संपन्न की गई। इस अवसर पर ब्लड सेंटर टीम से टेक्निकल सुपरवाइजर हरिशंकर गुप्ता, कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश दुबे, स्टाफ नर्स शिवानी सिंह एवं टेक्नीशियन सूरज प्रकाश सेन का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने शिविर की सफलता सुनिश्चित की।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments