गरीब किसान की बेटी का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होने पर प्रथम बार गृह आगमन पर भव्य स्वागत सम्मान समारोह
उन्होंने मोना दांगी को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि “जितनी खुशी मोना के माता-पिता को हुई है, उससे अधिक प्रसन्नता मुझे हुई है। उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि संपूर्ण विधानसभा के साथ पुरे जिले का नाम रोशन किया है।” जानकारी अनुसार मोना दांगी एक गरीब किसान परिवार से हैं। उन्होंने प्राथमिक कक्षाएँ अपने ही गाँव से पढ़ीं, जबकि कक्षा 12वीं में सरकारी स्कूल से जिला टॉप कर प्रतिभा का परिचय दिया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते मोना दांगी के पिता ने मजदूरी करके एमपीपीएससी की तैयारी कराई। कठिन संघर्षों के बाद 2022 में उनका चयन आयकर निरीक्षक (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर) पद पर हुआ और अब 2025 में वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ा रही हैं। अपने उद्बोधन में मोना दांगी ने कहा कि पहले बेटियां जन्म लेती थी तो हमें बोझ लगती थी लेकिन आज बेटियां जन्म लेंगी तो कहेंगे कि यह बेटी मेरी भी डिप्टी कलेक्टर बनेगी मुझे लगता है मेरी पढ़ाई की सार्थकता यहां पर सिद्ध हो जाएगी सफलता वास्तविक अर्थ में यही होगी जब आज कि प्रेरणा लेकर एक भी बच्ची के माता-पिता का मन परिवर्तन हो जाता है और उसको पढ़ने का अवसर देते हैं और वह भी आत्मनिर्भर बन जाती है उसे दिन मेरी वास्तविकता में मेरी जीत होगी
कार्यक्रम के संचालन में ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में सभी ने मोना दांगी की आगे की उज्ज्वल प्रशासनिक एवं सामाजिक सेवाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।
संवाददाता :- अवधेश दांगी

0 Comments