कांग्रेस के दिग्गज नेता का बड़ा बयान: मतदाताओं को 10 हजार देना ''रिश्वत'' जैसा, बिहार के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले!



बिहार चुनाव परिणामों ने जहां बीजेपी-नीतीश कुमार गठबंधन को सत्ता दिलाई, वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने इस जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में तंखा ने कहा, “कभी नहीं सोचा था कि बीजेपी और नीतीश कुमार गठबंधन को इतनी लोकप्रियता मिलेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को ₹10,000 की राशि देना सीधे तौर पर रिश्वत जैसा कदम था। तंखा ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पक्षपातपूर्ण रवैये का प्रमाण है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, चुनाव आयोग ने लोकतांत्रिक व्यवस्था पर से विश्वास खत्म कर दिया है।

मुख्य बिंदु:

विवेक तंखा ने बिहार चुनाव परिणाम को ‘चौंकाने वाला’ बताया

महिला मतदाताओं को दी गई राशि पर रिश्वत जैसा आरोप

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए बड़े सवाल

बीजेपी-नीतीश गठबंधन की जीत को अप्रत्याशित बताया

निष्कर्ष:

बिहार चुनाव के परिणामों ने जहां राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं, वहीं विपक्ष ने इसे सत्ताधारी गठबंधन की ‘लोकप्रियता’ नहीं बल्कि ‘प्रलोभन की राजनीति’ करार दिया है। अब देखना होगा कि इन आरोपों पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया क्या होती है।