जरूरतमंद बच्चों को वितरित की गई पठन पाठन की सामग्री
माधव संस्कार केंद्र द्वारा कचनी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अशोक पटेल प्रबंधक माइनिंग एनसीएल ने नन्हे - मुन्ने बच्चों को निःशुल्क पठन पाठन सामग्री अभ्यास पुस्तिका, रबर, पेंसिल, कटर, और पानी का बोतल आदि सामग्री वितरित कर शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणा देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पटेल ने बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षिक संसाधनों की महत्ता को बताया और उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा शिक्षा ही व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार है, जो समाज में बदलाव ला सकता है। श्री पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही ग्रामीण क्षेत्र के गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना है। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया, और सभी को किताबें, स्टेशनरी, सहित अन्य शैक्षिक सामग्री प्रदान की गई। यह कार्यक्रम समाज में शिक्षा की महत्ता को बढ़ावा देने और जरूरतमंद बच्चों को अवसर देने का एक महत्वपूर्ण कदम था। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रावेंद बहादुर सिंह द्वारा बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए नए नए टिप्स बताए गए। उक्त कार्यक्रम में नीरज दुबे ने भी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। तथा प्राचार्य बलराम दास गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमलोरी परियोजना के कर्मचारी वकील जी, मुमत्ज़ीर ख़ान एवं उनकी टीम सहित सरस्वती स्कूल के प्राचार्य आदि उपस्थिति रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments