कलेक्टर ने किया मेडिकल कालेज का भ्रमण, छात्रो से किया संवाद
जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भ्रमण कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा किया जाकर मेडिकल कालेज के छात्रो से संवाद किया। कलेक्टर ने छात्रो का उत्साह वर्धन करते हुयें कहा कि आप सभी चिकित्सा क्षेत्र की महत्वपूर्ण नीव है उन्होने कहा कि नीव अगर सही रहेगी तभी भविष्य में विकास संभव है इसलिए आप सब पूरे मनोयोग से पढ़ाई करे मेडिकल कालेज में जो भी कमिया है उन्हे शीघ्र ही दूर कराया जायेगा। साथ ही मेडिकल कालेज से संबंधित अन्य विकास कार्यो को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जायेगा। कलेक्टर नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि चिकित्सा महाविद्यालय तक पहुच मार्ग सहित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करे।
कलेक्टर ने मेडिकल कालेज पहुचकर डीन सहित कालेज के प्राध्यापको से परिचय प्राप्त किया। एवं कालेज की व्यवस्थाओं तथा महत्वपूर्ण पहलुओ पर चर्चा की। तथा कालेज में निर्मित किए गयें कक्षो का अवलोकन किया एवं निर्देश दिया गया कि कालेज व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु जिन भी सामंग्रियो की आवश्यकता है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर उपलंब्ध कराया जायें। लैब, कैटीन एवं छात्रावास मेस में सभी व्यवस्था उपलंब्ध रहे ताकि अध्यायनरत छात्रो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने यह भी कहा कि कालेज परिसर में स्पोर्ट कम्पलेक्स एवं लायब्रेरी की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने महाविद्यालय के डीन को निर्देश दिए कि कालेज सहित छात्रावासो में साफ सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारी तैनात करे। साथ ही गर्ल छात्रावास में महिला सुरंक्षा कर्मी की नियुक्ति सुनिश्चित की जायें।
कलेक्टर ने छात्रो के मेस का निरीक्षण कर छात्रो के दिए जाने वाले नास्ता भोजन की सामंग्रियो का अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि छात्रो को उनकी डाईट प्लान के अनुसार समय पर पौष्टिक भोजन एवं नास्ता उपलंब्ध करायें। कलेक्टर ने कालेज परिसर में निर्माणाधीन 605 बेड क्षमता वाले चिकित्सालय निर्माण कार्य का अवलोकन किया। तथा संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के डीन द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया कि इस वर्ष मेडिकल कालेज 100 एमबीबीएस सीटो के साथ प्रारंभ किया गया है। उन्होने यह बताया कि छात्रो की ऑफ लाईन क्लास का आज दूसरा दिन है। भ्रमण के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के डीन, डॉ. आरडी दत्त, डॉ. राजवीर सिंह चौरसिया, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अरूणवा काली, डॉ. प्रशांत निगम सहित चिकित्सा महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments