शासकीय महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया संविधान दिवस 


शासकीय महाविद्यालय हटा में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय ज्ञान-परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संविधान की प्रस्तावना का सार्वजनिक वाचन हुआ, फिर विभिन्न गतिविधियां स्लोगन लेखन, प्रश्न मंच आदि का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार अहिरवार, नरेश कुमार कोरी, डॉ राहुल चौधरी, डॉ विनय वर्मा सर ने भारतीय संविधान के निर्माण, महत्व, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डॉ महादेवा सिंह जाट, डॉ ज्योति सेन, हीरा अहिरवार, रीना राय एवं अन्य महाविद्यालय स्टाफ के साथ अनेकों विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ आशा राठौर द्वारा किया गया।

संवाददाता :- राजधर अठया