विश्वकर्मा परिवार की ऐतिहासिक पहल—बड़ोखर में अम्बिका कम्प्यूटर एंड शू सेन्टर खुला आधुनिक बहु-सेवा केंद्र, ग्रामीणों में खुशी की लहर
सिंगरौली ग्राम बड़ोखर में लोगों की मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए विश्वकर्मा परिवार ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए ग्राम बड़ोखर को एक ही छत के नीचे कई सेवाओं की सौगात दी है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ‘अम्बिका कम्प्यूटर एंड शू सेंटर’ का भव्य शुभारंभ आज उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ। यह बहु-सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार स्थापित हुआ है, जो डिजिटल, बैंकिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग और आरटीओ सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराकर ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों को सरल बनाने जा रहा है। केंद्र की शुरुआत के साथ ही बड़ोखर और आसपास के दर्जनों गांवों के लिए सुविधाओं का नया अध्याय खुल गया है। एमपी ऑनलाइन, CSC सेंटर और सेंट्रल बैंक CSP जैसी प्रमुख डिजिटल व बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से आय, जाति, निवासी प्रमाणपत्र से लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े ऑनलाइन कार्य यहां आसानी से किए जा सकेंगे। गुणवत्तापूर्ण व त्वरित सेवाओं की उपलब्धता ग्रामीणों की समय व खर्च दोनों की बचत करेगी। प्रिंटिंग और डिज़ाइनिंग सेवाओं ने इस केंद्र को और भी प्रभावशाली बना दिया है। शादी कार्ड और निमंत्रण पत्रों से लेकर फोटो प्रिंटिंग, फोटोकॉपी, टी-शर्ट प्रिंटिंग और डिज़ाइनिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ यहाँ उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही स्कूल–कॉलेज से संबंधित सभी स्टेशनरी सामग्री, प्रोजेक्ट आइटम, नोटबुक, फाइलें, रजिस्टर और अन्य आवश्यक सामान एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से विद्यार्थी व युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।
केंद्र में आरटीओ सेवाओं की शुरुआत ग्रामीणों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस सहित आरटीओ के विभिन्न आवेदन अब स्थानीय स्तर पर ही पूरे हो सकेंगे, जिससे लोगों को शहर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही नहीं, गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का यह समन्वित केंद्र ग्रामीण विकास और सुविधा विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में हिण्डाल्को CSR के संजय सिंह , सूर्यभान सिंह, नगर परिषद बरगवां पार्षद एवं BJP के बरगवां मण्डल अध्यक्ष मकरध्वज सिंह उर्फ मंगल सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता,मनोहर सिंह,ग्राम पंचायत बड़ोखर के सरपंच नीरज सिंह, बड़ोखर पटवारी शशिकांत पाण्डेय, सहायक सचिव शिव चरण साहू, शिक्षक सुग्रीव प्रसाद साकेत,सहित कई सम्मानित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विशेष रूप से भाग लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी कर उचित मूल्य पर अपनी पसंद का सामान प्राप्त किया तथा विश्वकर्मा परिवार को शुभारंभ की बधाइयाँ देते हुए इस सार्थक पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments