रायपुर में SIR की रफ्तार धीमी! 17 लाख मतदाताओं का डाटा नहीं हुआ डिजिटाइजेशन
निर्वाचन विभाग के अनुसार, मतदाताओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह पूरा डिजिटाइजेशन कार्य एक माह के भीतर पूरा करने की समयसीमा तय की गई है. ऐसे में धीमी प्रगति पर अधिकारियों ने चिंता जताई है.
इसी क्रम में संभागायुक्त रायपुर एवं रोल आब्जर्वर महादेव कावरे ने रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र और रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने जोन कार्यालय क्रमांक 9 और 3 में चल रहे फॉर्म डिजिटाइजेशन कार्य का विस्तृत अवलोकन किया.
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नवीन ठाकुर, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. महादेव कावरे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के लिए वर्तमान स्टाफ के साथ अतिरिक्त कर्मचारियों की तुरंत तैनाती की जाए. साथ ही शिफ्ट सिस्टम लागू करते हुए रात्रिकालीन कार्य भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर अधिकतम प्रगति हासिल की जा सके.
संवाददाता :- ख़ुशी ढिमोले

0 Comments