बाराबती में भारतीय तूफ़ान: हार्दिक पंड्या की धुआंधार पारी और गेंदबाज़ों की मार से भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से रौंदा


कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारत ने अपने शानदार ऑल-राउंड खेल के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1–0 की बढ़त बना ली है। मैच की शुरुआत से अंत तक भारतीय टीम ने जिस तरह दबदबा बनाया, उसने दर्शकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को पूरी तरह प्रभावित किया।

भारत की शानदार बल्लेबाज़ी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत ठोस रही। पारी के मध्य में कुछ विकेट जरूर गिरे, लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने अनुभव और पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 59 रन ठोके। उनके इस अर्धशतक ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया। पारी के आखिरी ओवरों में पंड्या के प्रहारों ने भारत को 175/6 तक पहुंचाया, जो इस पिच पर एक बेहतरीन स्कोर साबित हुआ।

 गेंदबाज़ों का कहर — अफ्रीकी पारी 74 पर ढेर

176 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखाई दी। भारतीय गेंदबाज़ों ने नई गेंद से इतनी सटीक लाइन-लेंथ डाली कि अफ्रीकी बल्लेबाज़ उभर ही नहीं पाए।

तेज़ गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में लगातार विकेट चटकाए, वहीं स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रन बांध कर अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। परिणामस्वरूप पूरी टीम 74 रनों पर सिमट गई — जो T20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर रहा।

 101 रनों की विशाल जीत

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इतने बड़े अंतर से हराकर इस सीरीज़ में अपनी ताकत और लय दोनों का शानदार प्रदर्शन किया। यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी भारत को मजबूती देती है। गेंदबाज़ी की सटीकता, पंड्या की विस्फोटक बल्लेबाज़ी और टीम की धारदार फील्डिंग—सबने मिलकर इस जीत को एकतरफा बना दिया।

 आगे की राह

इस जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास बुलंद हो गया है। अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर दबाव रहेगा क्योंकि भारत को रोकना अब उनके लिए आसान नहीं होगा। वहीं भारतीय टीम अगला मैच जीतकर सीरीज़ में निर्णायक बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ