मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के सम्बन्ध में बैठक आयोजित


टीकमगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज जतारा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र 44 जतारा एवं कृषि कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ के समस्त बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में श्रोत्रिय ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया गणना पत्रक का चरण अंतिम चरण में है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर अप्राप्त पत्रकों की एएसडीआर सूची एवं नो मैपिंग श्रेणी वाले मतदाताओं एक बार पुनः गंभीरता से अवलोकन करें। श्रोत्रिय ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ विभिन्न राजनैतिक दलों के बीएलए के साथ मतदान केंद्रों पर आयोजित बैठकों में सूची प्रस्तुत कर पुनःजांच करें और बीएलए के सहयोग से   गणना पत्रक सुधार करें व एएसडीआर सूची को बेहतर करें।

श्रोत्रिय ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि जिले के जागरूक मतदाताओं तथा राजनैतिक दलों के बीएलए से समन्वय करते हुए बैठक कर डिजिटाइजेशन के पश्चात नो मैपिंग वाले मतदाता जो लिंकिंग करने में रह गये हैं उन्हें लिंक करने में सहायता लें एवं समय सीमा का ध्यान रखते हुए कार्य पूर्ण करें।बैठक में टीकमगढ़ विधानसभा की जिला निर्वाचन रजिस्ट्रार अधिकारी संस्कृति मुदित लटौरिया, डिप्टी कलेक्टर अंजली शर्मा, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रार अधिकारी सतेंद्र सिंह गुर्जर, जतारा विधान सभा के जिला निर्वाचन रजिस्ट्रार अधिकारी संजय कुमार दुबे , जतारा विधानसभा के सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र-44 जतारा के बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा