माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली 12 वर्षीय बालिका भटकी रास्ता


कटनी के थाना माधव नगर क्षेत्र में कैंप एरिया में एक बालिका मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 18-12-2025 को शाम 05:35 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल माधव नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक राम सरल वर्मा एवं पायलेट अजय यादव ने मौके पर पहुँचकर बालिका को संरक्षण में लिया। 

डायल-112 जवानों द्वारा बालिका से स्नेह पूर्वक परिजन के बारे में जानकारी लेने पर बालिका ने बताया कि बालिका अपने परिजन से नाराज होकर घर से निकली और रास्ता भटक गयी, बालिका ने बताया कि शंकर लाल मिल के पास रहती है, डायल-112 जवानों द्वारा बालिका को एफआरव्ही वाहन से साथ लेकर शंकर लाल मिल पहुँचे ,आसपास के क्षेत्रों में तलाश करने पर बालिका का घर मिला। जहाँ बालिका द्वारा पहचान और सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।

संवाददाता :- आशीष सोनी