चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धवई के छुरदा गांव पहुंची पूर्व विधायक व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सरस्वती सिंह
सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धवई के छुरदा टोला में सैकड़ो आदिवासी सहित अन्य परिवारों को रोड का संकट होने का समाचार पत्र सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए आज चितरंगी की पूर्व विधायक व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सरस्वती सिंह ग्राम पंचायत धवई के छुरदा टोला पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की हैं ग्रामीणों के रोड का संकट को देखते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सरस्वती सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाते हुए रोड बनवाने का पूरा प्रयास करूंगी बड़ी बात तो यह है कि चितरंगी विधानसभा राज्य मंत्री राधा सिंह की विधानसभा है मीडिया के द्वारा प्रमुखता से ग्रामीणों को रोड से हो रही परेशानियों के बारे में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित किए जाने के बाद भी आज दिन तक राज्य मंत्री उस गांव में नहीं पहुंच पाई शायद उन्हें वहां जाना उचित नहीं लगा होगा लेकिन विपक्ष के दायित्वों का निर्वहन करते हुए सरस्वती सिंह छुरदा गांव में पहुंच कर ग्रामीणों का हाल जाना ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाए या डिलीवरी हो जाए तो गांव तक एंबुलेंस तो दूर बाइक नहीं पहुंच पाती मरीज को खाट पर रखकर करीब 2 किलोमीटर ले जाना पड़ता है बच्चों को विद्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments