सिंगरौली में फायरिंग से हड़कंप, नवानगर थाना क्षेत्र में चली रात 12 बजे गोलियां


सिंगरौली जिले के नवानगर थाना इलाके में बीती देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब यूनियन बैंक, निगाही के पास गोलीबारी की घटना सामने आई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब रात 12 बजे 1 राउंड फायरिंग की गई है।

बताया जा रहा है कि गोलीबारी एक स्कार्पियो वाहन को निशाना बनाकर की गई, जिसमें वाहन का कांच पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं रीवा से विशेष टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर सीएसपी और जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री स्वयं नवानगर थाना पहुंचे और मामले की जांच शुरू कराई। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा हमलावरों की तलाश की जा रही है।

फिलहाल फायरिंग के कारणों और आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

संवाददाता :- आशीष सोनी