अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न बना ऑटो अड्डा, यातायात व्यवस्था चरमराई


अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न के अंदर और बाहर इन दिनों ऑटो वाहनों का दबदबा इस कदर बढ़ गया है कि यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल हो चुकी है। बस स्टैंड परिसर हो या उसका मुख्य प्रवेश द्वार, हर जगह ऑटो वाहनों की बेतरतीब कतारें लगी रहती हैं। हालत यह है कि यात्रियों को बस तक पहुंचने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर दर्जनों ऑटो वाहन घंटों खड़े रहते हैं, जिससे न केवल बसों की आवाजाही बाधित होती है, बल्कि मुख्य मार्ग पर भी लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो ऑटो चालक मुख्य सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सवारियां बैठाते और उतारते नजर आते हैं। इससे राहगीरों, स्कूली वाहनों और आपात सेवाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालकों द्वारा जगह-जगह बेहतर तरीके से खड़े होने के बजाय मनमानी ढंग से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। नतीजा यह है कि मुख्य मार्ग सकरा हो जाता है और थोड़ी-सी भी भीड़ होने पर लंबा जाम लग जाता है। हैरानी की बात यह है कि यातायात पुलिस इस पूरे मामले में सख्त कदम उठाती नजर नही आ रही है। लोगों में यह चर्चा आम है कि यदि यातायात पुलिस नियमित चेकिंग और सख्त कार्रवाई करें, तो हालात सुधर सकते हैं। लेकिन वर्तमान स्थिति में ऑटो चालकों के हौसले बुलंद हैं और नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।

संवाददाता :- आशीष सोनी