सांदीपनि स्कूल पलेरा के छात्रों ने 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में शामिल होकर नगर का नाम किया रोशन 


भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय डायमंड जुबली एवं 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तरप्रदेश में दिनांक _23 से 29 नवम्बर 2025 तक " विकसित युवा,विकसित भारत '' की थीम पर आयोजित की गई। सांदीपनि स्कूल पलेरा के स्काउट एवं गाइड प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राय ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीपनी स्कूल पलेरा के 02 स्काउट छात्रों प्रशांत अहिरवार कक्षा 12 एवं रितिक राज रोहित कक्षा 12 ने जंबूरी लखनऊ में भाग लिया। इसके पहले दोनों छात्रों को जिला स्तर पर टीकमगढ़ में एक दिवसीय तथा संभाग स्तर पर सागर में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण प्रदान किया गया था ।इस विद्यालय के होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर शामिल होकर अपने गाँव,नगर पलेरा का नाम रोशन किया है । राष्ट्रीय डायमंड जुबली 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में भारत की महामहिम राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक_ 23 नवंबर 25 को किया था, इस अवसर पर उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थित रहे । सांदीपनि स्कूल पलेरा के प्राचार्य महेश कुमार रावत जी के निर्देशन में एवं स्काउट एवं गाइड प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राय के निरंतर कुशल प्रशिक्षण के द्वारा ही यह सब संभव हो पाया है, यह इतिहास में पहली बार है कि जब नगर पलेरा के किसी स्कूल से स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर सहभागिता की हो । पूर्व में भी संदीपनी स्कूल पलेरा के छात्र एवं छात्राएं खेल _ सॉफ्टबॉल में वर्ष 2022 ,23,24 एवं 2025 में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर अपने विद्यालय ,नगर,जिला तथा संभाग का नाम रोशन कर चुके है ,किंतु अब स्काउट/गाइड के क्षेत्र में भी वह अपना परचम लहरा रहे हैं। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ एच. एस.चौहान ,जिला स्काउट प्रभारी एम. एल. अहिरवार,सहायक संचालक शिक्षा पलेरा अक्षिता शर्मा , विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.के.जैन,कन्या प्राचार्य पलेरा पी. एल.अहिरवार,मॉडल प्राचार्य कौशल किशोर राजपूत, विकासखंड योग प्रभारी रामसिंह राजपूत,सांदीपनि विद्यालय पलेरा के डॉक्टर गौरीशंकर यादव,डॉक्टर अजय खरे,मंगल सिंह राजपूत,गफ्फार खान ,रमेश पाल,रामनरेश घोष,राघवेन्द्र सिंह बिसेन,राजीव नामदेव,अखिलेश शर्मा,फिरोज मंसूरी,विनीत सिंह,रामकुमार नायक,अनिल मिश्रा,अखलेश अहिरवार, वंदना त्रिपाठी,प्रियंका खटीक,किरण भार्गव,महजबी फातिमा,पूजा अरजरिया,नंदिनी शर्मा ,अलका तिवारी सहित समस्त स्टाफ ने अपनी बधाईयां दी हैं।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा