24 घंटे में चोरी का बमोरी कला पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, ₹4.54 लाख का सोने-चांदी का मशरुका बरामद


 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बमोरीकला पुलिस ने चोरी के एक अज्ञात मामले का मात्र 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹4 लाख 54 हजार मूल्य का सम्पूर्ण चोरी गया मशरुका बरामद किया है। थाना बमोरीकला अंतर्गत ग्राम कपासी निवासी फरियादी महेन्द्र पिता मलखान राजपूत ने 19 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 दिसंबर को वह अपने परिवार सहित खेत में पानी लगाने गया था। वापस लौटने पर घर का ताला टूटा मिला तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके थे।पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 267/25, धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बमोरीकला उप निरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विजय सिंह राजपूत एवं राजबहादुर उर्फ बहेलिया राजपूत, दोनों निवासी ग्राम कपासी, को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका बरामद कर विधिवत जब्त किया गया।

पुलिस द्वारा बरामद मशरुका में सोने का फलीदार हार, फुलीवाली पांचाली माला, दो झुमकी, एक जोड़ी कर्णफूल, गणपति जी का लॉकेट तथा चांदी की पायल और चार बिछिया शामिल हैं। बरामद सम्पत्ति की अनुमानित कीमत ₹4,54,000 बताई गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से भी गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक नीतू खटीक, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर सिंह,प्र.आर. 156 शैलेन्द्र, 48 मनोज, आर. 604 जयकांत प्रजापति, 402 अविनेश, 545 अजीत, 576 मनोज यादव, 679 सीताराम, 28 हेमंत, 43 मनोज सविता, 390 हरगोविंद, 334 अनूप, आर. चाक 82 देवेन्द्र, म.आर. 474 अंजली, 496 आरती, 317 महलका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।


संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा