बैढ़न से बालिका 24 घंटे के अंदर हुई दस्तयाब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर को फरियादी थाना सरई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पुत्री (परिवर्तित नाम) सुमित्रा यादव, उम्र 16 वर्ष 6 माह 20 दिसम्बर को सुबह लगभग 9:30 बजे सरई कॉलेज में अध्ययन के लिए घर से निकली थी, किंतु शाम लगभग 4 बजे तक वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आसपास, रिश्तेदारी एवं संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सरई में धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गहन तलाश की गई, जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई कि नाबालिग बालिका बस के माध्यम से बैढ़न की ओर गई है। अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को 24 घंटे के भीतर बस स्टैंड बैढ़न से दस्तयाब किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि सूरज सिंह, सउनि गुलराज सिंह, संतोषी सिंह, प्रआर विजय तिवारी, हरी भजन सिंह, आर अशोक यादव, रिंकू धाकड़, तेजभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments