सांदीपनि विद्यालय पलेरा में बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया ,बच्चों की रचनात्मकता का सृजन उत्सव
मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित सांदीपनि विद्यालय पलेरा में शैक्षणिक सत्र के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशलों का प्रदर्शन, शिक्षकों द्वारा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में प्राप्त अनुभवों और उपलब्धियों को समाज एवं अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करने का एक दिवसीय कार्यक्रम "सृजन उत्सव" मनाया गया। सृजन उत्सव का शुभारंभ माँ शारदे के पूजन एवं सरस्वती वंदना से किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं अधिकारियों एवं मीडिया सदस्यों का तिलक एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया और सत्र के दौरान आयोजित गतिविधियों , शैक्षणिक एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन संबंधी उपलब्धियों एवं नव निर्मित हो रहे सांदीपनि विद्यालय के भवन पर आधारित पीपीपी का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत परीक्षा प्रभारी ने अर्द्धबार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों को अवगत कराया एवं प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई एवं बार्षिक परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए और अधिक प्रयास करने की सलाह दी। संस्था प्राचार्य महेश रावत ने संस्था की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराते हुए, शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा निर्मित सृजनात्मक बर्किंग माडलों, पोस्टर और स्वनिर्मित शून्य निवेश सहायक शिक्षण सामग्री से सुसज्जित प्रदर्शनी का सभी जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, अधिकारियों और मीडिया को अवलोकन कराया, जहाँ सभी अवलोकन कर्ताओं ने छात्रों के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। शैक्षणिक मूल्यांकन, खेल गतिविधियों एवं ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जनप्रतिनिधियों और पालकों द्वारा पुरूस्कार प्रदान का उनका मनोबल बढाया गया एवं अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले बच्चों से भी मेहनत करने और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद व्यक्त की गई। इस अवसर पर सुनील खटीक, महेश पटैरिया , राजेश नायक, सहा संचालक अक्षिता शर्मा, बीईओ आर के जैन, बीआरसी भानु प्रकाश श्रीवास्तव, माडल प्राचार्य कौशल राजपूत, संस्था प्राचार्य महेश रावत, खण्ड लीडर गफ्फार खान, रामकुमार नायक, रमेश पाल, गौरीशंकर यादव, किरण भार्गव, खेल शिक्षक शैलेन्द्र राय, अनिल मिश्रा, रामसिंह राजपूत, परीक्षा प्रभारी राजीव जैन, अखलेश, हरिसिंह, राजीव नामदेव, श्रीकांत, रामनरेश घोष, विनीत सिंह, पूजा अरजरिया, राजेश्वरी, नंदनी, महजबी, बर्षा, रजनीकांत, बंदना त्रिपाठी, शारदा, रश्मि, अल्का, प्रियंका, हिमांशु रजक सहित अनेक अभिभावकों मौजूद रहे।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments