मध्यप्रदेश में किसान बेहालः पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- 2 साल का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा 


मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव सरकार के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सियासी हमला बोला है। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 2 साल का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा है, मध्यप्रदेश में किसानों का हाल बेहाल है। सरकार की नीतियों के कारण किसानों की स्थिति खराब है। कमलनाथ सरकार ने 1 साल में किसानों के लिए काम किया, हमारी नीतियों में सबसे ऊपर किसान थे।

गेहूं-धान के घोषित भाव और खरीदी की गारंटी- दोनों नदारद

कहा- 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण हमारी सरकार ने दिया, हमारी सरकार में किसानों का कर्जा माफ हुआ। बीजेपी सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे बिजली नहीं, अघोषित कटौती हो रही है। 2025 में सोयाबीन की सरकारी खरीदी बंद, भावांतर जैसी लूट योजना, गेहूं-धान के घोषित भाव और खरीदी की गारंटी- दोनों नदारद है। भाजपा ने वादा किया था सोयाबीन की MSP पर नियमित सरकारी खरीदी और उसे और मजबूत करना। गेहूं 2700/क्विंटल, धान 3100/क्विंटल का वादा भी पूरा नहीं हुआ।

 लोकसभा में दिए आंकड़े कांग्रेस के नहीं 

सचिन यादव ने कहा- किसानों को फसल का भाव नहीं मिला रहा है। प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिलता, खाद मांगने पर किसानों पिटाई की जाती है। एमपी में गुणवत्ताहीन खाद बांटी जाती है इसमें मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर है। गलत तरीके से प्रदेश में खाद बांटी जा रही है इसमें एमपी दूसरे नंबर पर है। ये आंकड़े कांग्रेस के नहीं लोकसभा में दिए गए आंकड़े हैं।

संवाददाता :- आशीष सोनी